ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई के नायर अस्पताल से 5 दिन के बच्चे की चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार 14th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this सवालों के घेरे में सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा-व्यवस्था? बच्चे की मां शीतल रमेश साळवी को बच्चा सौंपते हुए पुलिस अधिकारी गायकवाड मुंबई, (राजेश जायसवाल): मुंबई के चर्चित नायर अस्पताल में डॉ. पायल तड़वी आत्महत्या मामला अभी ठंडा हुआ नहीं कि फिर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ इस सरकारी अस्पताल की सुरक्षा-व्यवस्था को धता बताते हुए एक अज्ञात महिला पांच दिन के बच्चे की चोरी करने में पूरी तरह सफल हो जाती है। हालांकि नवजात बच्चे की चोरी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम साढ़े पांच बजे अस्पताल के वॉर्ड नंबर सात की है। दहिसर की रहने वाली शीतल साल्वी (३४) बच्चे की मां उस समय नींद में सो रही थीं। उन्होंने बताया कि नींद से जागने पर उन्हें बच्चा बेड पर नहीं मिला तो उन्होंने इस बारे में अस्पताल कर्मियों को बताया। अधिकारी ने बताया कि कर्मियों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची तो उन्हें एक महिला अपने बैग में बच्चे को रखकर तेजी से अस्पताल के बाहर जाती हुई दिखी।अधिकारी ने बताया कि अज्ञात महिला लाइट ब्लू कलर की कमीज पहनी है उसकी उम्र (४०) साल के आसपास दिखती है। उसके खिलाफ अग्रीपाडा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की तलाश में जुटी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बच्चे को उसकी माँ को सौंप दिया। नवजात बच्चे की चोरी सीसीटीवी में रिकॉर्ड नवजात बच्चे की चोरी सीसीटीवी में रिकॉर्ड बच्चा चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार(अस्पताल की फाइल फोटो) Post Views: 199