ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 810 इमारतें सील, हालात नहीं सुधरे तो सरकार सख्त फैसले लेने को तैयार 17th February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई में कोरोना (COVID-19) फिर कंट्रोल से बाहर हो रहा है. रविवार से लगातार प्रतिदिन महाराष्ट्र में साढ़े तीन हजार से चार हजार नए केस सामने आ रहे हैं. मुंबई के अंधेरी पूर्व, मुलुंड, बोरिवली, चेंबूर फिर हॉट स्पॉट (Hot Spot) बन रहे हैं. 810 इमारतों को सील कर दिया गया है. वर्तमान में मुंबई में 76 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. प्रतिदिन मुंबई में 10 से 15 प्रतिशत की रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. अगर हालत में सुधार नहीं हुआ तो अगले दस दिनों में मुंबईकरों को कठोर निर्णय के लिए तैयार रहने को कहा गया है.बता दें कि मंगलवार को मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने भी कोरोना के आऊट ऑफ कंट्रोल होने पर लॉकडाऊन की चेतावनी दी है. मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी ने कहा है कि अगले 10 दिन स्थिति का आकलन किया जाएगा और अगर कोरोना यूं ही कंट्रोल से बाहर होता रहा और लोगों ने कोरोना से संबंधित नियमों का पालन नहीं किया तो कठोर निर्णय में संकोच नहीं किया जाएगा. पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी देखी गई है. पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते इस संख्या में 400 से 500 की वृद्धि देखने को मिली है. बाहर से आने वाले बढ़ा रहे हैं कोरोनामुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी के मुताबिक मुंबई में विदेश और अन्य जिलों से आने वाले प्रवासियों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है. अलग-अलग विभागों में की जाने वाली नियमित जांच बंद है. आश्चर्यजनक रूप से फिलहाल झोपड़पट्टियों में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम है और हाऊसिंग कॉम्प्लेक्सेस में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इनमें से ज्यादा केस महानगरपालिका के नियंत्रण के बाहर यानी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों जैसे स्थानों की जांच में सामने आ रहे हैं.कोरोना के खतरे सिर्फ मुंबई में ही चिंता बढ़ाने वाले नहीं है. पूरे महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर तेज रफ्तार से फैल रहा है. पुणे में पिछले आठ दिनों में 2000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले 48 घंटों में पुणे में 685 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र के पश्चिम महाराष्ट्र में पुणे, सातारा, कोल्हापुर में कोरोना के खतरे तेजी से बढ़ रहे हैं तो कोकण रीजन में पालघर, रायगड, रत्नागिरी जिले कोरोना के हॉट स्पॉट्स बनते जा रहे हैं. इसी तरह विदर्भ में अमरावती, नागपुर, वाशिम, अकोला में कोरोना का खतरा चिंता बढ़ा रहा है तो मराठवाड़ा में औरंगाबाद, बीड़, परभणी जैसे जिलों के आंकड़े डराने वाले आ रहे हैं. Post Views: 180