ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: कोरोना से जंग हार गए बीएमसी के डेप्युटी कमिश्नर शिरीष दीक्षित! 9th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई में BMC अधिकारी की कोरोना से मौत, घर पर ही चल रहा था इलाज… मुंबई: महाराष्ट्र और खासतौर पर राजधानी मुंबई में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के कहर से आम से खास लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर शिरीष दीक्षित की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. शिरीष दीक्षित वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट के इंचार्ज थे.54 वर्षीय दीक्षित की कुछ दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि, उनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे. मंगलवार सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. घर पर जब तक डॉक्टरों की टीम पहुंची तब तक उनकी मौत हो गई. उनके परिवार के तीन सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया गया है.बता दें कि डेप्युटी कमिश्नर शिरीष दीक्षित पहले ऐसे बीएमसी अधिकारी हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है. शिरीष ने मंगलवार को घर पर अंतिम सांस ली. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि उन्हें कोई खास समस्या नहीं थी जिस वजह से अस्पताल में नहीं भर्ती कराया गया था. हालांकि मंगलवार दोपहर को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया. Post Views: 210