चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: पहली बार डिजिटल स्क्रीन पर दिखाई देंगे लोकसभा के नतीजे 22nd May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, भारत चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने २३ तारीख को होने जा रहे मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है।मतगणना के दौरान लोगों को जानकारी देने के लिए आयोग ने पहली बार बड़े पैमाने पर तैयारी की है। मुंबई में ट्रैफिक विभाग के डिजिटल बोर्ड पर पहली बार चुनाव नतीजे दिखाएं जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच वीवीपैट की पर्चियों की गिनती ईवीएम से की जाएगी, इसलिए संभव है कि इससे नजीते आने में देरी हो। हालांकि, चुनाव अधिकारी कहते हैं कि मतगणना करने वाले कर्मियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है, इसलिए देरी तो नहीं होनी चाहिए। महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीटों पर कुल 867 उम्मीदवार खड़े हैं।महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए चार अलग-अलग चरणों में मतदान हुआ। अब गुरुवार 23 मई को मतगणना होगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू किया जाएगा। मतगणना के हर एक राउंड के बाद किसे कितना वोट मिले हैं, इसकी घोषणा की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक राउंड की जानकारी मुंबई ट्रैफिक विभाग द्वारा लगाए गए डिजिटल स्क्रीन पर दिखाएं जाएंगे। मंत्रालय के त्रिमूर्ती प्रांगण, मुख्य गेट, गार्डन गेट और मंत्रालय के सामने सूचना व जनसंपर्क महासंचालनालय के डिजिटल होर्डिंग पर भी चुनाव नतीजों की जानकारी लगातार दी जाएगी। इसके अलावा राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की वेबसाईट ceo।maharashtra।gov।in पर चुनाव परिणाम देखे जा सकेंगे। साथ ही टोल फ्री क्रमांक 1950 और नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन क्रमांक 022-22040451, 54 पर फोन कर ताजा चुनाव परिणाम जान सकेंगे। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से पालघर और भिवंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 35 राउंड में काउंटिंग होगी। सबसे कम 17 चुनाव परिणाम फेरा हातकणंगले संसदीय क्षेत्र में होगा। पालघर और भिवंडी- गोंदिया और ठाणे संसदीय क्षेत्र में कुल 33 राउंड, बीड और शिरुर संसदीय क्षेत्र में कुल 32 राउंड में काउंटिंग होगी। अमरावती और सांगली संसदीय क्षेत्र में चुनाव परिणाम के लिए 18 फेरा होगा। Post Views: 215