महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें मथुरा डेरी की ओर से बेस्ट कर्मचारियों को १५० खाने की थाली का वितरण 15th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि १ जून की सुबह ७ बजे तक बढ़ा दी है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना से बुरी तरह जूझ रही है। इस बीच सरकार जरूरतमंदों को यथासंभव सुविधाएं मुहैया कराने की पूरी कोशिश भी कर रही है। इसके लिए सरकार ने कई अलग-अलग ठोस कदम उठाए हैं। इसी क्रम में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य में मुफ्त में ‘शिव भोजन थाली’ की व्यवस्था की है। 964 केंद्रों के माध्यम से 2 लाख ‘शिव भोजन थाली’ बांटी जा रही है। मुंबई में कोरोना से जंग जितने व सरकार के कामों में हाथ बटाने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और स्थानिक समाजसेवक तथा व्यापारीवर्ग भी खुले मन से आगे आये हैं, और किसी न किसी माध्यम से प्रतिदिन लोगों को राहत पहुंचाते देखे जा रहे हैं। कोरोना काल में बेस्ट बसों के कर्मचारियों के सेवाभाव को देखते हुए शनिवार को ‘मथुरा डेरी’ के मालिक विक्रम सिंह ने १५० भोजन की थाली वितरित किया है। इस मौके पर विवेक सिंह, समाजसेवक राकेश पांडे, सुरेश सिंह, असलम भाई, शहानुर शेख, रवि गुप्ता, सुरेश मिश्रा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। बता दें कि फोर्ट स्थित प्रसिद्ध ‘मथुरा डेरी’ ७२ साल पुरानी डेरी है। Post Views: 186