ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई में कोरोना टेस्ट के लिए प्रिस्क्रिप्शन जरूरी नहीं, बीएमसी ने जारी की नई गाइडलाइन… 7th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कोरोना जांच को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, अब कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. मुंबई में नई गाइडलाइन आज से ही लागू कर दी गई है.बीएमसी के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहते थे. कोरोना महामारी के दौरान पहली बार सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की इजाजत दी गई है. अभी तक जिन लोगों में कोरोना सिम्टम्स या हाई रिस्क पर थे, उन्हें ही कोरोना टेस्ट की इजाजत दी जाती थी.बता दें कि कोरोना का कहर सबसे ज्यादा मुंबई पर बरपा है. सोमवार को मुंबई में 12 सौ नए केस सामने आए थे. इस दौरान 39 मरीजों की मौत हो गई थी. मुंबई में मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 85 हजार 7 सौ 24 तक पहुंच गया, यहां पर 4 हजार 9 सौ 38 मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं. Post Views: 181