ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर मुंबई में FCI अधिकारी समेत चार लोगों को रिश्वत मामले में CBI ने किया गिरफ्तार 10th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई सीबीआई ने मुंबई में भारतीय खाद्य निगम (FCI) के सहायक महाप्रबंधक श्रीनिवास राव मायलापल्ली समेत चार लोगों को 20 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में एक व्यापारी, उसका बेटा और एक सहयोगी भी शामिल हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोप है कि एफसीआई अधिकारी ने मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय में निविदा प्रक्रिया में अनुचित लाभ देने के बदले घूस मांगी थी। व्यापारी एक औरंगाबाद-आधारित कंपनी से जुड़ा हुआ था, जो टेंडर प्रक्रिया में भाग ले रही थी। सीबीआई ने पहले से मिली जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर मायलापल्ली को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इसके बाद मुंबई, हैदराबाद और औरंगाबाद में संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर नकद राशि, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य संदिग्ध दस्तावेज़ जब्त किए गए। सीबीआई ने 9 मई को छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें एफसीआई, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय के दो सहायक महाप्रबंधक (एजीएम), तीन निजी व्यक्ति, औरंगाबाद स्थित एक निजी कंपनी और अन्य शामिल हैं। आरोप है कि मायलापल्ली ने एक व्यवसायी के साथ साजिश रची थी, जो औरंगाबाद स्थित कंपनी में भागीदार था और एफसीआई मुंबई कार्यालय के टेंडर देने के लिए अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत मांगी थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इस सूचना के आधार पर छापेमारी की थी कि मायलापल्ली कथित तौर पर भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल है। जिसके बाद जाल बिछाया गया और मायलापल्ली को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। प्रवक्ता ने कहा, सीबीआई ने मुंबई, हैदराबाद और औरंगाबाद में विभिन्न स्थानों पर आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली, जिसमें कई डिजिटल डिवाइस, नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। Post Views: 7