मुंबई शहर मुंबई: रविवार को मध्य रेलवे और हार्बर लाइन पर रहेगा मेगा ब्लॉक, ट्रेन का टाइम टेबल देखकर निकलें 9th April 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई में लोकल ट्रेन से सफर करने वालों के लिए यह एक अहम खबर है. रविवार को है रामनवमी, यानी (10 अप्रैल) को यदि आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो ट्रेन का टाइम टेबल देखकर निकलें. मध्य रेलवे ने मध्य और हार्बर लाइन में मेगा ब्लॉक रखा है. मध्य रेलवे लाइन पर स्विच प्वाइंट, क्रॉस ओवर प्वॉइंट जोड़ने के लिए और ओवरहेड वायर की मरम्मत के काम के लिए दिवा और कल्याण स्टेशनों के बीच मेगा ब्लॉक रहेगा. हार्बर लाइन में भी अलग-अलग मेंटेनेंस के काम और इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए मेगा ब्लॉक रहेगा. इस बीच इन मार्गों पर लोकल ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित होंगी. इसलिए रेलवे ने यात्रियों से टाइम टेबल देखकर घर से निकलने की अपील की है. मेगा ब्लॉक के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से वाशी के बीच विशेष उपनगरीय ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े. मेगा ब्लॉक के दौरान ठाणे-वाशी/नेरुल स्टेशनों के बीच ट्रांस हार्बर लाइन सेवा उपलब्ध रहेगी. हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक हार्बर लाइन में पनवेल-वाशी अप और डाउन लाइन पर सुबह 11.05 बजे से शाम 4.05 बजे तक (बेलापुर/नेरुल-खारकोपर लाइन को छोड़ कर) मेगा ब्लॉक रहेगा. पनवेल से सुबह 10.33 बजे से दोपहर 3.49 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली अप हार्बर लाइन सेवा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 9.45 से दोपहर 3.12 के बीच पनवेल/बेलापुर की ओर जाने वाली डाउन हार्बर लाइन की सेवा रद्द रहेगी. पनवेल से सुबह 11.02 बजे से दोपहर 3.53 बजे तक ठाणे की ओर जाने वाली अप ट्रांस हार्बर लाइन की सेवा और ठाणे से सुबह 10.01 से दोपहर 3.20 बजे तक पनवेल की ओर जाने वाली डाउन ट्रांस हार्बर लाइन की सेवा बंद रहेगी. रेल प्रशासन ने अपील की है कि इस खास मेगा ब्लॉक को लेकर मुसाफिर रेलवे को अपना सहयोग दें.रेल प्रशासन का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए यह खास मेगा ब्लॉक जरूरी है. मध्य रेलवे में दिवा से कल्याण के बीच रहेगा मेगा ब्लॉक दिवा-कल्याण अप और डाउन स्लो लाइन पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक ठाणे-कल्याण अप और डाउन स्लो लाइन पर दोपहर 12.10 बजे से शाम 5.10 बजे तक शैडो ब्लॉक रहेगा. ठाणे से सुबह 8.37 से 11.40 और दोपहर 4.41 से रात 8.59 के बीच छूटने वाली स्लो/सेमी फास्ट लोकल दिवा और कल्याण के बीच फास्ट ट्रैक से चलेंगी. ये लोकल ट्रेनें कोपर और ठाकुर्ली से बीच नहीं रुकेंगी. मुलुंड से सुबह 11.54 से शाम 4.13 बजे छूटने वाली डाउन स्लो/सेमी फास्ट लोकल ट्रेनों मुलुंड और कल्याण स्टेशनों के दरम्यान डाउन फास्ट ट्रैक से गुजरेंगी. ये भी कोपर से ठाकुर्ली के बीच नहीं रुकेेगी और 10-15 मिनट लेट होंगी. ठाणे से सुबह 9.06 बजे से रात 8.31 बजे छूटने वाली डाउन फास्ट लोकल अपने निर्धारित स्टेशनों के अलावा दिवा में भी रुकेगी और 10 मिनट लेट चलेगी. कल्याण से सुबह 8.51 से 11.15 और शाम 6.51 से 8.55 के बीच छूटने वाली अप स्लो लोकल कल्याण और दिवा स्टेशनों के बीच फास्ट ट्रैक से चलेगी और ये भी कोपर से ठाकुर्ली के बीच नहीं रुकेगी. मध्य रेलवे में भी बदलाव इसके अलावा कल्याण से सुबह 11.25 से दोपहर 3.51 तक अप स्लो/सेमी फास्ट कल्याण और मुलुंड के बीच फास्ट ट्रैक से गुजरेगी. यह भी कोपर से ठाकुर्ली तक नहीं रुकेगी. ये ट्रेनें भी 10-15 मिनट लेट चलेंगी. कल्याण से सुबह 8.46 से रात 8.35 के बीच चलने वाली अप फास्ट लोकल अपने निर्धारित स्टेशनों के अलावा दिवा स्टेशन पर भी रुकेगी. यह भी 10 मिनट देर से चलेगी. Post Views: 215