ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: रिहायशी इमारत की छठवीं मंजिल पर आग, दो महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया 5th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना वायरस की चपेट में आई मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मुंबई के नेपियन सी रोड पर मंगलवार सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर एक रिहायशी इमारत की छठवीं मंजिल पर आग लग गई। इमारत की ऊपरी मंजिल पर फंसी दो महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इमारत से निकलने वाले लपटों को देखने से साफ है कि आग काफी भीषण लगी है। यह आग दस मंजिला रिहायशी इमारत ‘एटलस’ के 5वीं मंजिल के एक फ्लैट में लगी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी पी एस राहंगडेल ने कहा, दो महिलाएं इमारत की ऊपरी मंजिलों पर फंसी हुई थीं। उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बिल्डिंग में पानी डालकर उसे ठंडा किया जा रहा है। बिल्डिंग में आग लगने के बाद लॉकडाउन की वजह से पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को बाहर नहीं आने की हिदायत दी थी। इसके साथ ही, आग 5वीं फ्लोर में लगी थी, ऐसे में बिल्डिंग में रहने वाले ज्यादातर लोग पहले ही बाहर निकल आए थे।। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। Post Views: 174