ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: BMC स्कूलों में लगेंगे CCTV, जल्द ही निकला जाएगा टेंडर 22nd January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में छात्रों की सुरक्षा और स्कूलों में चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बीएमसी ने अपने स्कूलों में सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है। बीएमसी के 1180 स्कूलों में प्रवेश द्वार, कॉरिडोर समेत अन्य जगहों पर 4000 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। बीएमसी कमिश्नर से योजना को मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही टेंडर निकला जाएगा।अडिशनल कमिश्नर आशुतोष सलिल ने शिक्षा समिति की बैठक में बताया कि स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के लिए 80 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की योजना है। पहले चरण में 1000 सीसीटीवी लगाई जाएगी। शिक्षा समिति की मंगलवार को हुई बैठक में नगरसेवकों ने छात्रों की सुरक्षा के साथ हो रहे मजाक को लेकर कई सवाल उठाए।खेरवाडी बीएमसी स्कूल में शिक्षिकाओं को अश्लील मेसेज और फोटो भेजने वाले गंगाप्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। बीएमसी शिक्षा अधिकारी महेश पालकर ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा कि 15 नवंबर, 2019 को मिली रिपोर्ट के आधार पर तिवारी को निलंबित किया गया है। Post Views: 203