उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य यूपी: मंदिर में दलित युवक के पूजा करने को लेकर विवाद, गोली मारकर हत्या! 7th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मंदिर में पूजा करने के विवाद में दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने युवक को मंदिर में पूजा करने से रोका था। इसी के बाद से विवाद बढ़ गया और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी डाॅ विपिन ताड़ा खुद मौके पर पहुंचे और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, वारदात अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डोमखेड़ा में हुई। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले दलित युवक मंदिर में पूजा करने गया था। वहां कुछ लोगों ने उसे पूजा करने से रोका। इसी के बाद से दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। तहरीर में कई लोगों पर पूजा से रोकने की बात कही थी। इसके बाद शनिवार देर रात युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एसपी डाॅ विपिन ताड़ा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, परिजनों की तहरीर के आधार पर एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। Post Views: 192