जम्मू कश्मीरदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला जोरदार हमला, लिखा- ”मोदी जी खोखले भाषण देना बंद कीजिए”

आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर पूछे ये तीन तीखे सवाल?

नयी दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा- “मोदी जी खोखले भाषण देना बंद कीजिए” और सीधे-सीधे तीन सवाल दाग दिए? राहुल गांधी का ये बयान पीएम मोदी के बीकानेर रैली में दिए गए भाषण के बाद सामने आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मोदी का दिमाग ठंडा है लेकिन नसों में गर्म सिंदूर बहता है। जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया। उन्होंने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने 22 मिनट में जवाब दिया। पाकिस्तान और आतंकियों ने देख लिया कि जब सिंदूर ”बारूद” बनता है तो क्या होता है। पीएम मोदी का यह बयान भावनात्मक और आक्रामक शैली में था, जिसका सीधा जवाब राहुल गांधी ने कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर दिया।

राहुल गांधी ने पूछे ये तीन तीखे सवाल?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से तीन तीखे सवाल पूछते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए, सिर्फ़ इतना बताइए?

  1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?

2. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?

3. आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? क्या आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया है?

कैमरों के सामने ही क्यों होता है ‘गर्म ख़ून’?
राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि मोदी जी का गुस्सा सिर्फ़ भाषणों में कैमरे के सामने ही क्यों नजर आता है? क्या यह सिर्फ दिखावा है या फिर वास्तव में देश की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस रणनीति है?
पाकिस्तान को लेकर कांग्रेस की पुरानी चिंता
कांग्रेस लगातार यह आरोप लगाती रही है कि मोदी सरकार पाकिस्तान के प्रति दोहरी नीति अपनाती है। राहुल गांधी का यह हमला उस समय आया है जब देश में आम चुनाव का माहौल गर्म है और हर दल अपनी रणनीति के तहत बयानबाजी कर रहा है।
राहुल गांधी का दूसरा सवाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा है। कांग्रेस का आरोप रहा है कि 2019 में “Howdy Modi” कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के मंच से कुछ ऐसे बयान दिए जो भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के खिलाफ थे।