उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

रेमडेसिविर की किल्लत के बाद केंद्र सरकार ने इंजेक्शन के निर्यात पर लगाई रोक

नयी दिल्ली: कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर के निर्यात पर केंद्र सरकार ने रविवार को रोक लगा दी है। इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों का भी निर्यात नहीं हो सकेगा। संक्रमण के मामले अचानक बढऩे से देश भर में इस इंजेक्शन की शॉर्टेज हो गई है। आने वाले दिनों में मांग और बढऩे की संभावना को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
यह इंजेक्शन बनाने वाली सभी घरेलू कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर स्टॉकिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम डिस्प्ले करने की सलाह दी गई है। ड्रग्स इंस्पेक्टर और दूसरे अधिकारियों को स्टॉक का वैरिफिकेशन करने और ब्लैक मार्केटिंग रोकने के निर्देश दिए गए हैं। डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल्स कंपनियों के साथ संपर्क में है, ताकि रेमडेसिविर के प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सके।

कुल सक्रिय मामले 11,08,087
बता दें कि देश में रविवार को कोरोना के 1,52,879 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं। देश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 11,08,087 हो गए हैं। हालांकि अभी तक 1,20,81,443 मरीज इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,69,275 हो गया है जबकि कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई है।

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान
देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। अभी तक 10,15,95,147 टीके लग चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 35,19,987 खुराकें दी गई हैं। सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगे हैं, यहां 99,23,534 खुराकें दी जा चुकी है। इसके बाद राजस्थान में 95,65,308 टीके लगे हैं। वहीं गुजरात में 90,56,842 टीके लगे हैं।

राज्य में रविवार को कोविड19 के अब तक के सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,07,245 हो गई है। वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र के अस्पताल में कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिलने की खबर सामने आई है। राज्य के उस्मानाबाद जिला अस्पताल में बेड भरे होने की वजह से कोरोना मरीजों को कुर्सी पर बिठाकर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। एक मिनट से भी कम का वीडियो क्लिप स्वास्थ्य व्यवस्था की डरावनी कहानी बताती है कि भारत के छोटे शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल होता है जब अधिक मरीजों से अस्पताल भर जाते हैं।


इस जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 681 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सात लोगों की मौत भी दर्ज की गयी है। उस्मानाबाद में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4300 से अधिक है। पुणे, पालघर और भंडारा के साथ उस्मानाबाद में भी मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई की कमी का मुद्दा सामने आया है। वहीं, राज्य में दिन में कुल 2,63,137 नमूनों की जांच हुई। राज्य में फिलहाल 5,65,587 मरीजों का उपचार चल रहा है।
पुणे के एक कोविड देखभाल केंद्र से 30 मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन के खत्म होने के कारण समीप के एक अस्पताल में ले जाना पड़ा। नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के पार्किंग प्लाजा कोविड देखभाल केंद्र से मरीजों को ग्लोबल अस्पताल ले जाने का कदम असुविधा एवं उपचार में बाधा से बचने के लिए उठाया गया। एक बयान में नगर निगम ने कहा कि इस केंद्र में नयी ऑक्सीजन आपूर्ति एक दिन में होने की संभावना है लेकिन एहतियात के तौर पर फिलहाल नये मरीजों की भर्ती रोक दी गयी है।
पुणे संभाग में 14,653 मामले सामने आए हैं, जिनमें से पुणे शहर में ही सिर्फ 6,923 मामले सामने आए। वहीं नागपुर संभाग में 10,134, नासिक संभाग में 8,146, कोल्हापुर संभाग में 1,036, औरंगाबाद संभाग में 3,015, लातूर संभाग में 4,981 और अकोला संभाग में 1,376 मामले सामने आए हैं।

मुंबई में कोविड19 के 9,986 नए मामले सामने आए हैं और 79 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,20,498 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,023 हो गई। वहीं मुंबई संभाग (शहर और इसके उपनगर) में 19,953 नए मामले सामने आए और 98 लोगों की मौत हो गई। यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,84,174 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 21,126 हो गई।