ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई उपनगरमुंबई शहर लापरवाही के चलते ओवरहेड रेलिंग से टकराई डबल डेकर बस,किसी को कोई हानि नहीं, ड्राइवर गिरफ्तार 9th May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, सांताक्रूज के वाकोला इलाके में एक डबल डेकर बस गुरुवार दोपहर ब्रिज की ओवरहेड रेलिंग से टकरा गई। कलीना यूनिवर्सिटी की ओर जा रही इस बस का ऊपर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत यह थी कि हादसे के वक्त बस के ऊपर के हिस्से में कोई बैठा नहीं हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस ने लापरवाही के आरोप में बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि बेस्ट की ये बस कुर्ला डिपो से मरोल की तरफ जा रही थी । बताया जा रहा है कि कुर्ला के मरोल में बेस्ट की इस डबल डेकर बस का ड्राइवर अपने तय रूट से जा रहा था लेकिन सड़क पर जाम लगा देख उसने ब्रिज के नीचे से बस को निकलने की कोशिश की जिससे ऊपरी हिस्सा टकरा गया।पुलिस के मुताबिक, यह बस जिस रुट पर थी वह बेहद संकरा है और बड़ी गाड़ियों के लिए वर्जित है। बड़ी गाड़ियों को रोकने के लिए यहां ओवरहेड रेलिंग लगी हुई है। बस ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि उसे ध्यान ही नहीं था कि वह डबल डेकर बस चला रहा है। जिससे यह हादसा हुआ, हादसे के वक्त बस को छोड़कर किसी को कोई हानि नहीं पहुंचीं है। Post Views: 196