दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य लॉकडाउन खुशखबरी: इन दो राज्यों में आज से खुलेंगी शराब की दुकानें, होम डिलिवरी की भी सुविधा 13th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this असम: कोरोना खतरे के चलते देश में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल यानि कि कल पूरी हो रही है। इसी बीच पिछले कई दिनों से शराब की दुकानें खोलने की मांग की जा रही थी। ऐसे में असम और मेघालय की सरकार ने पहल करते हुए सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया है। असम में लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें हफ्ते में सातों दिन खुलेंगी, जबकि मेघालय में अभी तक सिर्फ शुक्रवार तक खोलने का ही फैसला लिया गया है। दोनों राज्यों में इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा। दूसरी तरफ मेघालय में दूर दराज में रहने वाले लोगों को होम डिलिवरी की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।लॉकडाउन में शराब को लेकर काफी लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। जम्मू में लॉकडाउन में भी अज्ञात चोर रविवार एक शराब की दुकान में सेंधमारी कर नगदी और शराब की बोतलें चुरा ले गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह दुकान शहर के बीचो बीच आमफाला चौक पर है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़ सेंधमारी की जिसके बारे मेें सोमवार सुबह पता चला। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। Post Views: 195