ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

उद्धव सरकार पर भड़के देवेंद्र फडणवीस, कहा- देश विरोधी संगठनों को बना रहे वैध!

मुंबई: कोरोना संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र में सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है. बीजेपी नेता नारायण राणे द्वारा राज्यपाल से मुलाकात कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उद्धव सरकार पर भड़क गए हैं.
फडणवीस के भड़कने की वजह बीएमसी का वह पत्र है, जिसमें बीएमसी ने मुस्लिमों के शव के अंतिम संस्कार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के रडार पर चल रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) टास्क फोर्स के सहयोग करने की बात कही गई है. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह पत्र ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि शिवसेना ने बीएमसी को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त संगठनों को वैध बनाने वाला संगठन बना दिया है. एक ऐसी संगठना जिसके ऊपर देशद्रोही, समाजद्रोही का आरोप है. उन्होंने कहा कि यह जानकर धक्का लगा कि बृहन्मुम्बई महानगरपालिका ‘पीएफआई’ जैसे संगठन को वैधता दे रहा है, जो कथित रूप से देश और समाज विरोधी गतिविधियों के लिए जाना जाता है. फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या आप इससे सहमत हैं? अगर सहमत नहीं हैं तो क्या आप कड़ी कार्रवाई करेंगे?