महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

MNS नेता संदीप देशपांडे का महाराष्ट्र सरकार पर निशाना, बोले- मूर्खों से भरी है सरकार

मुंबई: मुंबई में आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल के बयान के बाद मनसे ने प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे पर हमला बोला है। रविवार को मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार मूर्ख लोगों से भरी हुई है। सामान्य लोगों की समस्या सरकार तक नहीं पहुंच रही है। सरकार फेसबुक से चलती है। देशपांडे ने कहा कि सरकार ने दुकान, होटल, मॉल, कंपनियों समेत कई गितिविधियों को शुरू किया है, लेकिन इन जगहों पर काम करने के लिए लोग कैसे जाएं? इसका उत्तर सरकार ने नहीं दिया है। देशपांडे ने कहा कि आदित्य घर बैठकर काम करते हैं, उसी तरह से वे चाहते हैं कि सामान्य लोग भी घर बैठे रहें, लेकिन फर्क इतना है कि आदित्य को घर बैठे सब कुछ मिल रहा है, पर लोगों को काम किए बिना कुछ नहीं मिल पाएगा।
मनसे के आरोप पर मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लोकल ट्रेन बंद रखने में खुशी नहीं हो रही है। मुंबई में कोरोना की स्थिति को देखते हुए लोकल ट्रेन शुरू करने के लिए थोड़े समय और रुकना चाहिए।
वहीं शनिवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुंबई में आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने को लेकर राज्य सरकार ने रेलवे मंत्रालय को कोई प्रस्ताव नहीं दिया है।
बता दें कि इससे पहले लोकल ट्रेन शुरू करने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आंदोलन किया था। जिसके बाद पर्यावरण मंत्री आदित्य ने 15 अक्टूबर तक लोकल ट्रेन शुरू करने के संकेत दिए थे। हालांकि रेलमंत्री ने आज साफ कर दिया है कि उन्हें लोकल ट्रेन शुरू करने के बारे में राज्य सरकार की ओर कोई प्रस्ताव भी नहीं दिया गया है।