मुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें

मानवाधिकार एवं सामाजिक सुरक्षा प्रहरी संगठन की नई पहल, घर बैठे फ्री में सीखा रही बेसिक कंप्यूटर का पूरा कोर्स!

मुंबई/ठाणे: मानवाधिकार एवं सामाजिक सुरक्षा प्रहरी संगठन की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्‍न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महिलाओं और लड़कियों को फ्री बेसिक कंप्यूटर कोर्स कराने की शुरुआत की गई है।
ठाणे जिला की अल्पसंख्यक अध्यक्ष समीरा शाह ने बताया कि संगठन का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स, प्रतियोगी परीक्षार्थियों, छात्राओं, कामकाजी महिलाओं को डिजिटल माध्यमों से जोड़ा जा सके, ताकि भविष्य में वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि संगठन की ओर से कंप्यूटर कोर्स सीखने के लिए घर पर लैपटॉप दिया जा रहा है और कोर्स पूरा होने के एक बाद सर्टिफिकेट भी दिया जायगा।