उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य वाराणसी: कज्जाकपुरा ओवर ब्रिज के नीचे बाइक ट्रेन के नीचे आई, बाइक सवार मौके से फरार! 14th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना अंतर्गत कज्जाकपुरा ओवर ब्रिज के नीचे सोमवार को एक बाइक ट्रेन के नीचे आ गई। बाइक हादसे के बाद बाइक डका रहा युवक मौके से फरार हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेन की गति धीमी थी अन्यथा सड़क पार कर रहा युवक भी ट्रेन की चपेट में आ जाता।दरअसल, सोमवार की दोपहर जाम लगने के कारण एक युवक बाइक को रेलवे पटरी से ही बाइक पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ जाने से युवक पुरजोर कोशिश के बाद भी बाइक को हड़बड़ी में पटरी से पार नहीं कर सका और बाइक स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से यूपी 65 बीसी 5503 बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसा होते देखकर बाइक पटरी से लेकर जा रहा युवक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को राेक दिया। इस दौरान बाइक कुछ दूर घिसटती भी रही।वहीं शिकायत मिलने के आद रेलवे कर्मचारी और आसपास के लोगों की मदद से रेल के इंजन के नीचे से बाइक को किसी तरह निकाला गया तो ट्रेन आगे की ओर रवाना हो सकी। वहीं अचानक ब्रेक लगने से यात्री भी भौचक्का हो गए और नीचे उतर आए, हादसा देखकर चौंक पड़े। अब रेलवे प्रशासन की ओर से बाइक को कब्जे में लेने के साथ ही बाइक चालक की तलाश की जा रही है। इस मामले में रेलवे की ओर से संबंधित बाइक चालक पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई भी करने की तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर ट्रेन रोके जाने से कुछ देर तक रेलवे मार्ग पर यातायात भी रोक दिया गया। ट्रैक क्लियर होने के बाद रेल अधिकारियों ने ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी। Post Views: 174