उत्तर प्रदेशराजनीतिशहर और राज्य वाराणसी : पीएम के दौरे को लेकर, सीएम योगी ने आधी रात किया परियोजनाओं का निरीक्षण 29th October 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी में अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेने रविवार को रात 11:00 बजे से 1:45 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संदहा से रामनगर तक विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए तकरीबन 50 किमी की दूरी तय की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में काम पूरा करने की हिदायत कार्यदायी एजेंसियों और अधिकारियों को दी। बाबतपुर फोरलेन, रिंग रोड और रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल का निरीक्षण किया। इसके अलावा रवींद्रपुरी में सड़क, मैदागिन में शाही नाला और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण करेंगे। रात 11:00 बजे सर्किट हाउस से निकले मुख्यमंत्री शिवपुर, हरहुआ, संदहा से पुन: सर्किट हाउस के रास्ते चौकाघाट, लहुराबीर, मैदागिन, बांसफाटक, गोदौलिया, सोनारपुरा, रवींद्रपुरी, लंका, विश्व सुंदरी पुल से रामनगर पहुंचे। पुन: इसी रूट से वापस सर्किट हाउस पहुंचे। Post Views: 193