उत्तर प्रदेशशहर और राज्य विश्वनाथ मंदिर में 108 साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति पुनः की गई स्थापित! 16th November 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: काशी के श्री विश्वनाथ मंदिर से 108 साल पहले चोरी गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति सोमवार को एकादशी के दिन फिर उसी मंदिर में पुनः स्थापित कर दी गई! सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां अन्नपूर्णेश्वरी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य सम्पन्न कराया। सोमवार को प्रात: छह बजे से ही यहां पर पूजन का कार्यक्रम शुरु हो गया था। सीएम योगी करीब 9:30 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचे। पालकी में मां को बैठाकर सीएम ने पूजन स्थल पर स्वयं अपनी मौजूदगी में स्थापित कराया। मुख्यमंत्री ने आज श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार के मंदिर में मूर्ति की पुनर्स्थापना की। बतौर यजमान योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में कनाडा से भारत वापस लाई गई माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा की पुनर्स्थापना की। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार रात वाराणसी आ गए थे। उनकी मौजूदगी में सोमवार सुबह मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इसका विधान श्रीकाशी विद्वत परिषद के निर्देशन में काशी विश्वनाथ मंदिर का 11 सदस्यीय अर्चक दल ने सुबह पांच बजे शुरू कर दिया था। मुख्य अनुष्ठान में सुबह 9.30 बजे खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यजमान बने। प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाभोग अर्पित कर महाआरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। Post Views: 191