उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य शहीदों का अपमान किसी को नहीं करना चाहिए: उद्धव ठाकरे 21st April 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणी उनका निजी मत है और हम इसका समर्थन नहीं करते : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई, शहीद हेमंत करकरे को लेकर भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए गए बयान पर शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि किसी को भी शहीदों का अपमान करने वाला बयान नहीं देना चाहिए। बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शहीद आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे पर विवादित बयान दिया था, जिसकी सर्वत्र आलोचना हो रही है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि था कि करकरे ने विस्फोट में उन्हें झूठे तौर पर फंसाकर और बिना किसी सबूत के जेल में रख कर ‘राष्ट्रविरोधी’ कृत्य किया था और उनके शाप से करकरे की मौत हुई थी। साध्वी के बयान पर ठाकरे ने कहा कि, किसी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे शहीदों का अपमान हो। साध्वी ने गलत टिप्पणी की थी और उसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है। ठाकुर की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शुक्रवार को नाराजगी जाहिर की थी। फडणवीस ने कहा था कि, दिवंगत करकरे एक बहादुर और सही पुलिस अधिकारी थे और उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया है। साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणी उनका निजी मत है और हम इसका समर्थन नहीं करते हैं। Post Views: 173