ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

संजय राउत ने की बालासाहेब को ”भारत रत्न” देने की मांग

मुंबई: हिन्दूहृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर आज (23 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस पर अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग ट्विटर पर बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देते हैं, तो यह सबसे बड़ा पाखंड है।
यूबीटी के वरिष्ठ नेता राउत ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का व्यक्तित्व किसी का मोहताज नहीं रहा है, उनका व्यक्तित्व विराट है। नरेंद्र मोदी ने शिवसेना को तोड़ने की बहुत कोशिश की और उन्होंने तोड़ा भी, लेकिन असली ”शिवसेना” हम हैं। आज पीएम मोदी और अमित शाह, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस जैसे लोग ट्विटर पर बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देते हैं, तो यह सबसे बड़ा पाखंड है। उन्होंने शिवसेना को अपने स्वार्थ के लिए तोड़ दिया, फिर भी हम जिंदा हैं और पलटवार करेंगे।
संजय राउत ने की ये मांग?
संजय राउत ने कहा कि ट्वीटर पर ढोंग करने से अच्छा है कि उन्हें ‘भारत रत्न’ दिया जाए। बीजेपी ने ऐसे-ऐसे लोगों को भारत रत्न दिया है, जिनको कोई जानता भी नहीं है। अभी 26 जनवरी आ रही है, बीजेपी को बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न पुरस्कार देने का ऐलान करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा किअगर आज बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो शिवसेना तोड़ने वाले और महाराष्ट्र को लूटने वालों को जूतों से मारते। बालासाहेब ठाकरे ढोंग नहीं करते थे, जो ढोंग करता था उसको जूतों से मारते थे। जिधर मातोश्री है वही असली शिवसेना है, असल ‘शिवसेना’ हम हैं, वह ‘चाइना’ माल हैं।बालासाहेब ठाकरे ने इंदिरा गांधी का भी समर्थन किया था और देश में इमरजेंसी का भी समर्थन किया था। उनकी राजनीति आदर्शों की राजनीति थी वह कभी अपने वसूलों के खिलाफ नहीं गए। राजनीति में उन्होंने हमेशा दूसरे लोगों को आगे किया।
पीएम मोदी और अमित शाह ने किया याद!
पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए ‘X’ पर लिखा- ‘जन कल्याण और महाराष्ट्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें व्यापक रूप से सम्मान दिया जाता है और याद किया जाता है। जब बात अपने सिद्धांतों की आती थी तो वह समझौता नहीं करते थे और हमेशा भारतीय संस्कृति के गौरव को बढ़ाने में योगदान देते थे’।
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने बालासाहेब को याद करते हुए कहा- ‘वह सनातन संस्कृति और राष्ट्र प्रथम की विचारधारा के प्रति आजीवन समर्पित रहे। उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा और विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उनकी वैचारिक दृढ़ता हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।