दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र: गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- रेड जोन में एयरपोर्ट खोलना अत्यंत नासमझी है…

मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच रेड जोन में हवाईअड्डे फिर से खोलने का कदम अत्यंत नासमझी वाला है।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की थी कि भारत में 25 मई से घरेलू यात्री उड़ान सेवा बहाल हो जाएगी।
देशमुख ने इस संदर्भ में रविवार को ट्वीट किया- रेड जोन में हवाई अड्डे खोलने की सलाह अत्यंत नासमझी वाली है। उन्होंने कहा कि केवल यात्रियों की थर्मल जांच करना और लार के नमूने नहीं लेना अपर्याप्त होगा। मौजूदा परिस्थितियों में ऑटो/कैब/बसें चलाना असंभव है। संक्रमित रोगी के आने से रेड जोन पर दबाव और बढ़ जाएगा।
देशमुख ने कहा, ग्रीन जोन से यात्रियों को रेड जोन में आने देने से संक्रमण का जोखिम बढ़ाने की बात समझ में नहीं आती। किसी व्यस्त हवाई अड्डे को सभी कोविड-19 सुरक्षा उपायों के साथ संचालित करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मियों की जरूरत होगी और इससे रेड जोन में खतरा बढ़ेगा।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 47,190 मामले सामने आए हैं जिनमें 28,817 मामले मुंबई से हैं। महानगर में संक्रमण से अब तक 949 लोगों की मौत हो चुकी है।