ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

सांसद सुप्रिया सुले ने शिवराज सिंह को लिखा पत्र, की ये मांग?

बारामती: सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय ग्राम विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इस पत्र में सुप्रिया सुले ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘मोदी आवास योजना’ के लिए फंड उपलब्ध कराने की मांग की है। सुले ने इसके साथ ही मनरेगा के तहत अकुशल कामगार को मिलने वाले मेहनताना की राशि को भी बढ़ाए जाने की मांग की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सुप्रिया ने लिखा- योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मकान उपलब्ध कराना है, लेकिन कई सारे पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। महाराष्ट्र में अन्य श्रेणी के लगभग 10 लाख लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि स्कीम में उनको लक्ष्य नहीं किया गया है। सांसद सुले ने महाराष्ट्र के विधायक रोहित पवार की चिट्ठी भी शेयर की जिसमें इस मुद्दे को उठाया है।
सांसद ने आगे मोदी आवास योजना स्कीम को लेकर लिखा- ओबीसी श्रेणी के लिए महाराष्ट्र सरकार ने इसकी शुरुआत की थी। लेकिन फंड की कमी के कारण लाभार्थियों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार से इसके लिए फंड उपलब्ध कराने की अपील करती हूं और या फिर इसको प्रभावी रूप से लागू करने के लिए इसे अपने नियंत्रण में ले लिया जाए। सुप्रिया ने चिट्ठी में आगे अपील की कि अकुशल श्रमिकों के लिए मनरेगा के अंदर प्रतिदिन का पारिश्रमिक 50 रुपये बढ़ाया जाए क्योंकि दूसरे राज्यों की तुलना में पारिश्रमिक बेहद कम है।