दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य सुशांत केस: एक्शन में सीबीआई, अटॉप्सी करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ करने कूपर अस्पताल पहुंची 26th August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की जांच का आज (26 अगस्त) 6वां दिन है। मुंबई में सीबीआई की टीम तेज गति से हर एंगल से केस की जांच में जुटी हुई है। हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक एजेंसी ने इस मामले से जुड़े कई अहम गवाहों से पूछताछ की है। सीबीआई किसी भी समय रिया और उसके परिवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। वहीं अब रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर भी नया मोड़ आ गया है। सीबीआई इस पर भी फोकस कर रही है। सीबीआई की टीम आज फिर से कूपर अस्पताल पहुंची है। जांच अधिकारी सुशांत की अटॉप्सी करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ कर रहे हैं। दरअसल अटॉप्सी रिपोर्ट में कई खामियां पाई गई हैं। साथ ही अस्पताल प्रशासन से भी पूछताछ की जा सकती है। सीबीआई यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि, 15 जून को रिया को किसकी इजाजत से मुर्दाघर में जाने दिया गया था। केस में ड्रग्स कनेक्शन के खुलासे के बाद ED ने पूछताछ के लिए रिया की टैलेंट मैनेजर जया शहा को समन भेजा है। रिया की ड्रग्स चैट में जया का नाम सामने आया था। ईडी जया शहा से पैसों के लेन-देन और ड्रग्स चैट के एंगल पर पूछताछ करेगा।बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले दिनों सुशांत मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके करीबियों से पूछताछ की थी। बताया जा रहा है, जांच के दौरान रिया की वॉट्सएप चैट में ड्रग्स से जुड़े कुछ तथ्य हाथ लगे। ड्रग एंगल की जांच करेगा NCBसुशांत केस में अब सीबीआई, ईडी के बाद एनसीबी की भी एंट्री हो गई है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सुशांत मामले में ड्रग एंगल की जांच करेगा। डायरेक्टर राकेश अस्थाना आज इस केस को लेकर दिल्ली में अहम बैठक कर रहे हैं। ड्रग्स मामले में रिया के वकील की सफाईवॉट्सएप चैट में रिया द्वारा ड्रग्स के उपयोग की बात सामने आने के बाद उनके वकील ने सफाई देते हुए कहा, रिया ने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया और वह किसी भी परीक्षण के लिए तैयार हैं। बता दें कि, ईडी ने सुशांत के पिता केके. सिंह द्वारा बिहार में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इसे लेकर एजेंसी सुशांत के पिता, उनकी बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के बयान भी दर्ज कर चुकी है। वहीं रिया, उसके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर, रिया के सीए रितेश शाह समेत अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। गवाहों से पूछताछ कर रही सीबीआई की टीमसीबीआई की टीम आज बुधवार को फिर से सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव से पूछताछ कर रही है। कुल चार गवाहों से पूछताछ जारी है। इस पूरे केस में सिद्धार्थ पिठानी का बयान काफी अहम माना जा रहा है, लगातार पांचवें दिन उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ अपने बयान पर स्थिर नहीं हैं। सवाल-जवाब में वह एक ही घटना पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं। उनके बयान कुक नीरज और हाउस हेल्प केशव से भी मैच नहीं कर रहे। ऐसे में सीबीआई का शक और गहरा रहा है। सवालों के घेरे में संदीप सिंहसुशांत की मौत के मामले में अब संदीप सिंह का नाम भी सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल संदीप सिंह की कॉल डिटेल्स से खुलासा हुआ कि, उन्होंने एंबुलेंस ड्राइवर से चार बार फोन पर बात की थी। दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर सवाल उठ रहे है। इसके साथ ही संदीप के दुबई कनेक्शन का भी पता चला है। जल्द ही सीबीआई संदीप को पूछताछ के लिए बुला सकती है। मुंबई पुलिस और कूपर अस्पताल को नोटिससुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती के शवगृह में जाने को लेकर महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) ने मुंबई पुलिस और कूपर अस्पताल को नोटिस भेजकर दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने सोमवार तक मामले में अपना विस्तृत जबाव पेश करने का भी आदेश दिया है। Post Views: 173