ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य सुशांत केस: कोर्ट ने शौविक व सैमुअल को 9 सितंबर तक NCB कस्टडी में भेजा 5th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में किला कोर्ट ने शनिवार को शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सिंतबर तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रिमांड पर भेजा है।एनसीबी ने कोर्ट से शौविक और सैमुअल के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन फिलहाल कोर्ट ने उन्हें 9 सितंबर तक के लिए रिमांड पर भेजा है। यह सुनवाई 1 घंटे 40 मिनट चली।एनसीबी ने दीपेश सावंत के लिए रिमांड नहीं मांगी है, उनसे अभी भी पूछताछ की जा रही है। एनसीबी ने कोर्ट में दलील दी कि उनके पास ड्रग चैट है जिसमें साफ हो रहा है कि पैसों का लेनदेन हुआ है। इसके अलावा उनके पास कॉल रिकॉर्ड्स भी हैं। आरोपियों ने इसमें ड्रग्स खरीदे हैं और दूसरों को मुहैया भी करवाएं हैं। वकील ने कहा कि ड्रग्स का बड़ा सिंडिकेट हैं, इसलिए इन आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। शौविक चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने रिमांड की मांग का विरोध करते हुए कहा कि एनसीबी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है, इसलिए रिमांड नहीं दी जाए। सैमुअल मिरांडा की तरफ से वकील सुबोध देसाई ने जिरह की। वहीं ड्रग पेडलर कैजेन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Post Views: 249