ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य सोने की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, 100 किलो सोना जब्त 30th March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई , राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के रैकेट के भंडाफोड़ का दावा किया है। उसने यहां 106.9 किलोग्राम सोना जब्त किया है। साथ ही इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। डीआरआई ने एक खुफिया सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए हाल ही में मुंबई के डोंगरी इलाके में दो वाहनों में छिपाकर रखे गए 100 किलोग्राम तस्करी के सोने को जब्त कर इस मामले में अब्दुल अहद जारोदारवाला, शेख़ अब्दुल अहद और शोएब ज़ारोदारवाला को हिरासत में लिया। शोएब और अब्दुल अहद ज़ारोदरवाला ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उन्हें निसार अलियार नाम के एक आदमी से कुल 200 किलोग्राम से अधिक तस्करी का सोना मिला था। इन्होंने बताया कि दोनों ने दलाली पर थोक बाजार में तस्करी का सोना बेचा और उनके ग्राहकों में से एक राजू उर्फ मनोज जैन थे जिन्होंने पूर्व में उनसे लगभग 100 किलोग्राम तस्करी का सोना खरीदा था। इस मामले में अकिल फ्रूटवाला और हैप्पी धाकड़ नाम के व्यक्तियों की संलिप्तता भी सामने आई। निसार ने दुबई से भारत में 200 किलो सोने के तस्करी की बात स्वीकार की है। इन सातों लोगों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Post Views: 191