पुणेमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें हुतात्मा स्मारक पर हुआ सामाजिक संस्था ‘सकल ओबीसी समाज’ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन 29th December 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: देश के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत सामाजिक संस्था ‘सकल ओबीसी समाज’ के वार्षिक कैलेंडर २०२१ का विमोचन पुणे शहर स्थित राजे उमाजी नाइक हुतात्मा स्मारक पर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद डॉ अमोल कोल्हे, प्रोफेसर हरि नरके, अप्पासाहेब चव्हाण उपस्थित थे।संस्था के वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने समाज हित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। इस बैठक में महात्मा फुले व सावित्रीबाई फुले द्वारा स्थापित प्रथम बालिका विद्यालय के प्रागंण में स्मारक निर्माण, संवैधानिक आरक्षण में ओबीसी समाज के हिस्सेदारी के संरक्षण, प्रथम स्वतंत्रता सेनानी राजे उमाजी नाइक के गौरवशाली बलिदान, ओबीसी समुदाय की अलग जनगणना जैसे कई विषयों पर चर्चा की गई।वहीँ सांसद डॉ अमोल कोल्हे ने सकल ओबीसी समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महान क्रांतिकारी राजे उमाजी नाइक व समाज सुधारक महात्मा फुले जैसे महापुरुषों पर फिल्म बनाने के लिए अवश्य प्रयत्न करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी समाज के एकजुट होने पर ज़ोर दिया।इस दौरान सोमनाथ काशीद, मृणाल ढोले पाटील,नितीन बोराटे,शिला पटेल, डी जी गुरव, जान्हवी टक्के, नानासाहेब गारडे, मिलिंद कोपर्डे, किरण काळे, गणेश ससाणे, संदीप भांडवलकर, राहुल कोसंदर, संतोष हळदे, बोरडे ताई सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ ओबीसी नेता अशोक गीते तथा आभार प्रदर्शन कांचन नाइक के द्वारा किया गया। Post Views: 177