ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य होटल व्यवसायी से हप्ता मांगने के आरोप में फर्जी महिला पत्रकार गिरफ्तार 28th August 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this कल्याण: कल्याण की खड़गपाडा पुलिस ने होटल व्यवसायी से एक लाख रुपए हप्ता मांगने के आरोप में एक फर्जी महिला पत्रकार को गिरफ्तार किया है। कल्याण पश्चिम के आधरवाडी चौक स्थित चस्का होटल के मालिक से एक लाख रुपए हप्ते की मांग कर रही थी। होटल मालिक को उसने धमकी भी दिया था कि यदि होटल चलाना है तो इतना देना ही पड़ेगा। फर्जी महिला पत्रकार का नाम योगिता जोशी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त होटल में अवैध तरीके से हुक्का पार्लर भी चलाया जाता है। यहां हुक्का पीने के लिए कॉलेज के लड़के लड़कियां भी आती हैं। इस होटल में सब कुछ खुलेआम होता है और कई बार इसकी शिकायत भी हो चुकी है। फिलहाल, ‘चस्का होटल’ के मालिक की शिकायत पर खड़गपाडा पुलिस फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है। Post Views: 242