महाराष्ट्रशहर और राज्यसांगली 10 लाख की फिरौती लेते संभाजी ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष और एक आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार 3rd February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this महाराष्ट्र के सांगली जिले में संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुयोग गजानन औंधकर और एक आरटीआई कार्यकर्ता को 10 लाख रुपए की फिरौती के एक मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।औंधकर पर आरोप है कि उसने सांगली में एक सहकारी संस्था के सहायक निबंधक कार्यालय में जाकर वहां के एक अधिकारी को बताया कि चीनी मिल के लिए चुने गए उम्मीदवार की जानकारी नोटिस बोर्ड पर नहीं लिखी गई। नियम के हिसाब से यह गलत है और अधिकारी को जेल हो सकती है। इसके बाद उसने मामले में न फंसाने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की।मामला बढ़ने के बाद संबंधित अधिकारी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद सांगली पुलिस के उपअधीक्षक कृष्णत पिंगले ने जाल बिछाकर, शनिवार को संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुयोग गजानन औंधकर और आरटीआई कार्यकर्ता कृष्णा विश्वनाथ जंगम को दस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। Post Views: 189