दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य 20 करोड़ में सौदा किया जा रहा था…मेरे पास सबूत हैं! 15th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this जयपुर: राजस्थान में जारी उठापटक के बीच आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट और उनके समर्थकों की बगावत को लेकर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि 20 करोड़ का सौदा किया जा रहा था। उनके पास प्रूफ है। वो षडयंत्र के पार्ट थे, सचिन पायलट ही लीड कर रहे थे। और पूछ रहे थे नाम बताओं, मोबाइल नंबर दो? उन्होंने कहा कि अच्छी इंग्लिश बोलना, स्माइल देना ये काफी नहीं है। देश में हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, ये देश को बर्बाद करेंगे? क्या मीडिया को दिखता नहीं है क्या? इस मौके पर उन्होंने कुछ मीडिया के लोगों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा ‘सोने की छुरी पेट में खाने के लिए नहीं होती है’। सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने खुलकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि हमारे यहां उपमुख्यमंत्री खुद ही डील कर रहे थे। बता दें कि आज सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। CM गहलोत की वो दस बातें… 1.हमारे कुछ साथी बीजेपी के जाल में फंसकर अति महत्वकांक्षी बनकर हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे थे। ऐसे उनके दलाल लोग थे, जिन्होंने ये काम किया, ऑफर कर रहे थे पैसा, हमारे पास प्रूफ है। 2.राजनीति में लड़ाई होती है विचारधारा की, पार्टी में कोई व्यक्ति आए-जाए, कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन आज केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी के साथ मिलकर हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं। लोकतंत्र को खत्म करने वाले दिल्ली में बैठे हैं।इस देश का मीडिया क्या सुनना चाहता है, इनको कांग्रेस से और गांधी परिवार से व्यक्तिगत नाराजगी है अपने दिल में रखें वो। जिस देश में डेमोक्रेसी खत्म करने की साजिश की जा रही है, मीडिया चौथा स्तम्भ कहलाता है, क्या उसकी ड्यूटी नहीं है कि आवाज उठाए।ऐसे-ऐसे मीडियो के लोग बैठे हैं देश में, केंद्र सरकार से बीजेपी से फाइनेंस होते, मिलीभगत करते हैं, नई पीढ़ी के लड़का-लड़की हैं, उन्हें चाहिए देश के हित में डेमोक्रेसी किसी कीमत पर खत्म न हो। यंग पीढ़ी के एंकर तमाम लोग एकतरफा खबरें चला रहे हैं।हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है देश में। लाखों-करोड़ों रुपए बंट रहे हैं। परसों के रोज डीलिंग की जा रही थी जयपुर में। हमारें पास खबर है, हमारे पास प्रूफ है। 20 करोड़ का सौदा किया जा रहा था।एसओजी ने आपको नोटिस दे दिया, मुझे नोटिस दिया है एसओजी ने। हमने, कांग्रेस ने शिकायत की थी एसओजी से की हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है बीजेपी की तरफ से। 10 दिन तक हमें लोगों को होटल में रखना पड़ा, मुझे अच्छा लगा क्या?अब जो हुआ मानेसर, गुरुग्राम वाला खेल वो उस समय होने वाला था, रात को दो बजे इन्हें रवाना किया जा रहा था। सफाई वो ही लोग दे रहे थे जो षडयंत्र में शामिल थे। हमारे यहां पीसीसी चीफ, उप मुख्यमंत्री मुझ से डील कर रहे थे, मोबाइल नंबर दीजिए, नाम दीजिए। षडयंत्र में शामिल थे और वो सफाई दे रहे थे। जो खुद षडयंत्र में शामिल है वो सफाई दे रहे हैं। क्या ये चौथे स्तम्भ की जिम्मेदारी नहीं है?नई पीढ़ी जो आई है, हम उन्हें प्यार करते हैं। आने वाला कल उनका है। जो ये कहते हैं कि हम पसंद नहीं करते ये गलत है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत पसंद करते हैं। गवाह है, जब हमारी मीटिंग होती है तो मैं यूथ कांग्रेस के लिए एनएसयूआई के लिए लड़ाई लड़ता हूं।अच्छा इंग्लिश-हिंदी बोलना, अच्छी बाइट देना, वो सबकुछ नहीं होता। आपके दिल में क्या है देश कि लिए, आपका कमिटमेंट क्या है? आपकी पार्टी की विचारधारा आपका कमिटमेंट देख जाता है। सोने की छुरी पेट में खाने के लिए नहीं होती है, समझ जाओ। राहुल बोले- बोले- जो जाना चाहता है, जा सकता हैसचिन पायलट के बागी होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अप्रत्यक्ष तौर पर हमला बोला है। पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई की बुधवार को हुई बैठक में राहुल ने दो टूक कहा कि जो जाना चाहता है, वो जा सकता है। सूत्रों के अनुसार छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, अगर कोई जाना चाहता है, तो वह जा सकता है। इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए नए मौकों के दरवाजे खुलेंगे। राहुल गांधी और सचिन पायलट को अच्छा दोस्त माना जाता है। मगर उनकी बगावत की वजह से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल नाराज माने जा रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान पिछले कई दिनों से सचिन पायलट को समझाने में लगी हुई थी। मगर मंगलवार को सचिन पायलट के खिलाफ कड़े कदम उठा लिए गए। हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फिर से कहा है कि अगर वह भाजपा में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो घर लौट आएं। Post Views: 181