उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य …अब भारत बायोटेक के 50 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव! CoVaxin बनाने वाली कंपनी की एमडी ने दी जानकारी 13th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this हैदराबाद: भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा ईला के अपने 50 कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की जानकारी देने वाले ट्वीट पर कुछ लोग तारीफों के पुल बांध रहे थे तो कुछ आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कोवैक्सीन लोगों की जिंदगी बचा रही है जबकि कुछ ने सवाल किया है कि कर्मचारियों को टीका क्यों नहीं लगाया गया? भारत बायोटेक की एमडी ने दी जानकारी कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन की आपूर्ति बाधित होने पर कुछ नेताओं की टिप्पणियों पर सुचित्रा ईला ने बुधवार को ट्वीट किया- ‘टीम के लिए यह सुनना बहुत दिल तोड़ने वाला है कि कुछ राज्य हमारे इरादों की शिकायत कर रहे हैं. कोविड के कारण हमारे 50 कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं, फिर भी हम महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में भी आपके लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.’ कर्मचारियों को क्यों नहीं लगाई गई वैक्सीन? उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक उपयोगकर्ता ने लिखा- ‘आपके 50 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित कैसे हो गए? उन्हें टीका क्यों नहीं लगाया गया? साथ ही अस्थायी आधार पर और लोगों की भर्ती क्यों नहीं कर रहे?’ ईला के ट्वीट को 13 मई को सुबह साढ़े दस बजे तक 9,373 लोगों ने ‘लाइक’किया और 2,564 लोगों ने रीट्वीट किया. लोगों ने भारत बायोटेक को कहा-शुक्रिया एक अन्य नागरिक ने लिखा- ‘आपको शुक्रिया कहना चाहते हैं. मेरे दादा-दादी 75 साल से अधिक उम्र के हैं और उन्होंने पांच हफ्ते पहले पहला टीका लगवाया, दो हफ्ते पहले दोनों कोविड से संक्रमित पाए गए. उन्हें केवल हल्का बुखार है, आज वे संक्रमित नहीं पाए गए, वे स्वस्थ हो रहे हैं और उन्हें कोई खास दिक्कत नहीं है.’ एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा- ‘भारत के हर कोने तक टीके पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए शुक्रिया भारत बायोटेक.’ एक और उपयोगकर्ता ने कहा-‘अगर आप कहते हैं कि आपके कर्मचारी कोविड से बीमार है तो यह आपके टीके की क्षमता के बारे में बताता है.’ 18 राज्यों को वैक्सीन की सप्लाई कर रही भारत बायोटेक ईला ने बताया कि 18 राज्यों को छोटी-छोटी खेप में कोवैक्सीन मिले हैं. हैदराबाद स्थित कंपनी आंध्र प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, असम, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, बिहार, झारखंड और दिल्ली समेत 18 राज्यों को कोवैक्सीन की आपूर्ति कर रही है. अन्य राज्य छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल शामिल है. नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला! 24 घंटे में 3.62 लाख केस; 4120 लोगों की मौत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 62 हजार 727 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4120 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 हो गई है, जबकि 2 लाख 58 हजार 317 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 52 हजार 181 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामले भी बढ़े हैं और देशभर में 3710525 लोगों का इलाज चल रहा है. इससे पहले बुधवार को कोविड-19 के 3704099 एक्टिव केस मौजूद थे. Post Views: 266