ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य 500-500 के नोट से नाक-मुंंह पोंछते हुए फैलाना चाहता था कोरोना वायरस?, पहुंचा सलाखों के पीछे… 3rd April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है, लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज घटनाक्रम महाराष्ट्र से सामने आया है। यहां एक शख्स वीडियो में 500-500 रुपए की नोट हाथ में लिए नजर आ रहा है। इन नोटों को वह अपने मुंह और नाक पर पोंछ रहा है और कोरोना वायरस को लेकर टिप्पणी कर रहा है। साथ ही धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को शिकायत की गई। कहा गया कि यह शख्स नोट के जरिए कोरोना वायरस फैलाना चाहता है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।वीडियो में नजर आ रहा शख्स मालेगांव का बताया जा रहा है। उसने टिकटॉक पर वीडियो बनाया है। शख्स का नाम सय्यद जलील बताया गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई। लोगों ने आशंका जताई कि कहीं यह कोरोना वायरस पीड़ित तो नहीं है और बीमारी दूसरे लोगों को फैलाने के लिए ऐसा कर रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर धारा 153 और 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है।नासिक ग्रामीण पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस घटनाक्रम की जानकारी दी है। नासिक ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सायबर क्राइम को यह केस सौंपा गया और आरोपी का पता लगाने में देर नहीं लगी। लोगों को विश्वास दिलाया जा रहा है कि ऐसी किसी हरकत को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। कोरोना वायरस के संकट की इस घड़ी में ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। एक अन्य वीडियो में फल के ठेले पर खडा शख्स संतरे पर बार-बार थूक लगा रहा है। हालांकि अभी तक उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। Lawful action has been taken against the accuse by Nashik Rural Police (Maharashtra) & he is in Police Custody.@invinciblearti@KS16779951#coronavirus https://t.co/pX62vziQVz— NASHIK RURAL POLICE (@SPNashikRural) April 2, 2020 Hey @DelhiPolice Kindly arrest this sayyed jameel . pic.twitter.com/on9A6aeBDL— ठाकुर विकास सिंह (@IACVikasSingh) April 2, 2020 Post Views: 207