उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

कन्नौज: जामा मस्जिद में जुटे नमाजियों को हटाने गई पुलिस पर हमला, कई पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज अता करने के लिए जुटी भीड़ को हटाने गई पुलिस पर पत्थरबाजी हुई है। इस घटना में कई पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लॉकडाउन के बावजूद जुमे की नमाज के लिए शहर की जामा मस्जिद में नमाजियों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम पर नामाजियों ने हमला कर दिया। स्थिति को बिगड़ता देख जान बचाकर पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। इस घटना की जानकारी जब पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को मिली तो वे भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नमाजी मस्जिद से गायब हो चुके थे।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। इसके साथ ही एहतियातन सारे धार्मिक स्थल बंद हैं। सरकार लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है। कोरोना से बचाव का इसे सबसे कारगर उपायों में से एक माना जा रहा है। इसके बाद भी जुमे की नमाज अता करने के लिए कन्नौज की जामा मस्जिद में भीड़ इकट्ठा हो गई। यूपी सरकार ने पुलिस को साफ निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाए। इसी के तहत पुलिस नमाजियों को हटाने वहां पहुंची थी लेकिन लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, लाॅकडाउन के बावजूद शहर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए लोग एकजुट हो रहे थे। मस्जिद में नमाजियों के जमा होने की जानकारी होते ही एलआईयूकर्मी राजवीर सिंह ने सदर कोतवाली क्षेत्र की हाजी शरीफ पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी और यहां से पुलिसकर्मी सौदान सिंह पुत्र विजय लाल को साथ लेकर मस्जिद पहुंच गए। नमाज के लिए जुटने वाली भीड़ को ऐसा करने से रोकने लगे। उन्होंने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की सम्भावना भी जताई। लेकिन मौके पर मौजूद लोग इस बात का विरोध करने लग गए। देखते ही देखते समुदाय विशेष के लोगों ने एकजुट होकर एलआईयूकर्मी और पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।
इस घटना में पुलिसकर्मी सौदान सिंह का सिर फट गया, जबकि राजवीर सिंह के हाथ मे चोट लग गई। जैसे-तैसे दोनों अपनी जान बचाकर भागने का प्रयास करने लगे। हमले के दौरान उपद्रवियों ने बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। फोर्स को आता देख कर उपद्रवी भाग निकले। उधर कुछ ही देर में डीएम राकेश चन्द्र मिश्रा, एसपी अमरेंद्र प्रसाद, एसडीएम सदर शैलेश कुमार और सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति फोर्स के साथ पहुंच गए। यहां हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों को बिनोद दीक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर डाॅक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर मस्जिद में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

इस मामले को लेकर एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने कहा हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर हमला करने वालों की हम पहचान कर रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तार करेंगे। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह के बर्ताव को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं, सहारनपुर के गांव जमालपुर में नमाज पढ़ने को लेकर मस्जिद के बाहर इकट्ठा भीड़ को हटाने और छह लोगों को हिरासत में लेने पर लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर पकड़े गए लोगों को छुड़वा लिया। इस दौरान दो सिपाही भी चोटिल हो गए। पुलिस ने पांच महिलाओं सहित 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इससे पहले बुधवार शाम को मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस की टीम पर भी हमला हुआ था। हमले में महिलाएं भी शामिल रही। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने पुलिस दल पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वे लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दे रहे थे। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल घायल हो गए थे।

पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर लगेगा एनएसए: सीएम योगी
लॉकडाउन के दौरान यूपी के कई हिस्सों में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपनाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।