उत्तर प्रदेशदिल्लीशहर और राज्य 6 जुलाई को वाराणसी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, संसदीय क्षेत्र से करेंगे BJP के सदस्यता अभियान की शुरुआत… 27th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) वाराणसी, दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार जुलाई महीने में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता के बीच होंगे। 6 जुलाई को उनके संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। हालांकि इस बारे में जिला प्रशासन को पीएमओ से संदेश मिलने का इंतजार है। पीएम मोदी ताजपोशी से पहले 27 मई को बनारस आए थे। अब संसद में आम बजट पेश होने के ठीक दूसरे दिन 6 जुलाई को उनका वाराणसी दौरा बेहद खास होगा। इसी दिन देश में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत होने जा रही है तो वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में हरियाली बिखरने को वृहद पौधरोपण अभियान शुरू होने वाला है। 30 सितंबर को पूरा होगा सदस्यता अभियान…पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से सदस्यता अभियान शुरू करने के साथ वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 27 लाख पौधे लगाने की भी शुरुआत करेंगे। व्यापक तौर पर पौधरोपण के लिए पौराणिक पंचकोसी यात्रा मार्ग को चुना गया है। पंचकोसी यात्रा मार्ग के विकास, विस्तार और सुंदरीकरण की दिशा में पहले से ही प्रयास जारी हैं। अब प्रकृति व पर्यावरण रक्षा के अभियान को भी इस धार्मिक रूट से जोड़ने की तैयारी है। 30 सितंबर को अभियान पूरा होगा। कमजोर बूथों पर खास जोर…बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यता अभियान का खाका खींचा गया। उन्होंने बताया कि एक पर्व की तरह चलने वाले सदस्यता अभियान का प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से शुभारंभ करेंगे। सदस्यता तीन स्तर पर केंद्रित होगी। कमजोर बूथों पर सदस्यता बढ़ाने पर खास जोर होगा। हर मंडल में 150 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य मंडल अध्यक्ष को दिया जाएगा। 50 सदस्य बनाने वाले को ही सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। Post Views: 177