ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरवर्धाशहर और राज्य 9वीं कक्षा के छात्र ने बनाई सौर ऊर्जा से चलने वाली कार! 17th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक 15 वर्षीय नौवीं कक्षा के छात्र ने करिश्मा कर दिखाया है। छात्र ने सौर ऊर्जा से चलने वाली कार बनाई है। सड़क पर सरपट दौड़ती हुई यह कार आजकल वर्धा जिले की सड़कों को नापकर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, यह कार एक छोटे से बच्चे ने बनाई है। जी हां महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक 15 वर्षीय लड़के की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। नौंवी क्लास में पढ़ने वाले निखिल सोमनाथ ने महज 30 दिनों के भीतर सौर ऊर्जा से चलने वाली यह एक लिटिल कार बनाई है।निखिल ने लॉकडाउन में कुछ अलग करने की ठानी और अपनी कल्पना को उड़ान देने के लिए उसने सायकिल की दुकान से रॉड, पुराने पहिए, बैटरी स्टेयरिंग आदि जरुरी सामान खरीदा और फिर सोलर कार तैयार कर डाली। इस कार को बनाने में निखिल को 20 हजार रुपए खर्च करने पड़े। यह कार प्रदूषण मुक्त है और 100 किलो का वजन भी उठा सकती है। कार में सोलर पैनल लगाया गया है जो सूरज की रोशनी से चार्ज हो जाएगा। यह कार यात्रा के दौरान भी चार्ज होती रहेगी। खास बात यह है कि निखिल को बचपन से ही ऐसे उपकरण बनाने का शौक रहा है। अब तक निखिल ने आर.सी. रिमोट कंट्रोल मोटर बोर्ड, रिमोट कंट्रोल ड्रोन, सोलर कुलर जैसे यंत्रं बनाये है। निखिल की यह कार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। Post Views: 253