उत्तर प्रदेशदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य अवैध पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 3 घायल 26th October 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से बड़ी खबर आ रही है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र बदायूं के गांव रसूलपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि रसूलपुर के पास एक दुकान में अवैध तरीके से पटाखे बनाने और बेचने का काम किया जा रहा था। पटाखे बनाने और बेचने का काम दौरी नरोत्तमपुर गांव का निवासी संजू करता था। शुक्रवार शाम अचानक पटाखा बनाने वाले दुकान में आग लग गई। इसमें हुए धमाके में पूरी बिल्डिंग उड़ गई। इसमें 7 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। मरने वाले आसपास के रहने वाले बताए जाते हैं। जिस दुकान में धमाका हुआ उसी बिल्डिंग में पांच दुकानें और बनी थीं, जो ढह गईं। धमाका इतना जोरदार था कि गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग भागकर इमारत के पास पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायरबिग्रेड की टीमें मौके पर हैं। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। गौरतलब है कि दीवाली नजदीक होने के कारण इन दिनों दुकाने पटाखों से भरा पड़ा था, यह भी एक कारण था जिस वजह से इस घटना ने इतना बड़ा रूप ले लिया। Post Views: 190