उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी अकेले दम पर चुनाव मैदान में, कांग्रेस-राकांपा महाआघाडी से निकली बाहर 2nd October 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, समाजवादी पार्टी कांग्रेस-एनसीपी महाआघाडी के गठबंधन से बाहर निकल गई है। महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने बताया कि कांग्रेस में कोई निर्णय लेने वाला ही नहीं है। शुरूआत में कांग्रेस-एनसीपी महाआघाडी में एसपी ने शामिल होने की सहमति दी थी लेकिन मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने उनसे कहा कि महाआघाडी में एसपी को शामिल करने के बारे में दिल्ली कुछ बोल नहीं रही है। इससे नाराज होकर आजमी ने अकेले दम पर विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को अंतिम समय तक लटका रखा था जिससे पार्टी अपने उम्मीदवारों को एबी फॉर्म नहीं दे सकी। इससे बहुत ही कम सीटों पर एसपी उम्मीदवार उतार सकी। उस तरह की गलती फिर से नहीं करने का मन आजमी ने पहले ही बना रखा था।हालांकि, चंद दिन पहले ही आजमी ने ही कांग्रेस-एनसीपी महाआघाडी में शामिल होने की घोषणा की थी। यहां तक कहा था कि तीन सीटें उन्हें मिल रही हैं और भायखला वाली सीट पर मैत्रीपूर्ण लड़ना तय हुआ था। मंगलवार को आजमी ने गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा कर दी। वह खुद शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और अपने करीबी नगरसेवक रईस शेख को भायखला विधानसभा से उतारने की घोषणा कर दी। Post Views: 210