मुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें मुंबई: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 8th November 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर, 2019 की अवधि में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। सप्ताह के दौरान निवारक सतर्कता जागरूकता के लिए बैंक की 179 शाखाओं के कर्मचारियों ने विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं जैसे भाषण, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन ५३ स्कूल व कॉलेज तथा विभिन्न गांवों की 103 ग्राम सभाओं के माध्यम से किया। इसके साथ ही ग्राहकोंद्वारा सत्य निष्ठा की शपथ भी ली गई। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा दिये गए स्लोगन “ईमानदारी – एक जीवन शैली” का भरपूर प्रचार- प्रसार विभिन्न विज्ञापन माध्यमों, कार्यक्रमों, गतिविधियों के माध्यम से किया गया। बैंक द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कैसर खालिद, आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक (महाराष्ट्र) ने संदर्भित विषय, मानवीय वनैतिक मूल्यों पर अत्यंत ही व्यावहारिक व सारगर्भित उद्बोधन दिया और कहा कि हमारे देश की प्रगति और विकास इन्हीं मूल्यों से जुड़े हुए हैं। श्री खालिद ने जीवन में सतर्कता व ईमानदारी के महत्त्व को रेखांकित किया। इससे पूर्व श्री एस.आर.खटीक, फील्ड महाप्रबंधक ने कैसर खालिद का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि सतर्कता सप्ताह के दौरान मुंबई अंचल में बैंक की शाखाओं ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कीं। विशिष्ट गतिविधियों में दक्षिण मुंबई, मुंबई उपनगरीय, ठाणे व पणजी क्षेत्रों में विशाल मानव शृंखला बनाना तथा प्रभात फेरी निकालना रहा है। उन्होने कहा कि बैंक कर्मचारी सतर्कता के पहलुओं के प्रति काफी जागरूक हैं। श्री वी. वी. नटराजन, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक ने आभार व्यक्त किया। Post Views: 180