ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: कांदिवली में अंडा व्यवसाई की बुरी तरह पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज 7th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कांदिवली इलाके में एक फुटपाथ पर भुर्जी पाव का ठेला लगाने वाले अंडा व्यवसाई की कुछ लोगों ने बुरी तरह से पिटाई की है। मारपीट की यह घटना मौके पर लगे कैमरे में कैद हुई है। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें से दो लोग अब तक गिरफ्तार हुए हैं।समतानगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू कस्बे के मुताबिक, वारदात दामूनगर इलाके में हुई है। शुक्रवार देर रात अंडा व्यवसाई भीम कनक बहादुर (62) ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनकी दुकान के बाहर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और दो लोगों को पकड़ कर उन पर 1200 का जुर्माना लगाकर उन्हें छोड़ दिया। इससे नाराज लोग अंडा व्यवसाई के घर पहुंचे और उसे घर से बाहर निकाल जमकर पीटा। वे बहादुर से फाइन के पैसे वापस मांग रहे थे। भीम की पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसे लोहे की रॉड से पीटा है। फिलहाल वह हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। भीम की पत्नी की शिकायत के बाद समता नगर पुलिस स्टेशन में 6 लोगों के खिलाफ धारा 326,504,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमे अब तक 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना का मुख्य आरोपी मुरली निर्मल अभी भी फरार है। Post Views: 242