ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: IPS अधिकारी ने नागरिकता विधेयक के विरोध में दिया इस्तीफा 12th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र काडर के एक आईपीएस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के विरोध में इस्तीफा देने का फैसला किया है। आईपीएस अधिकारी ने विधेयक को सांप्रदायिक और असंवैधानिक कहा है।मुंबई में विशेष आईजीपी के रूप में तैनात अब्दुर्रहमान ने एक बयान जारी कर कहा कि वह गुरुवार से कार्यालय नहीं जाएंगे। यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा, मैं सभी न्यायप्रिय लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से विधेयक का विरोध करें।उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- यह बिल संविधान की मूल विशेषताओं के खिलाफ है और वह इसकी निंदा करते हैं। सविनय अवज्ञा के तहत मैंने गुरुवार से ऑफिस न जाने का फैसला किया है। अंतत: मैं सेवा त्याग रहा हूं।रहमान ने कहा, सदन में विधेयक पारित होने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने गलत तथ्य, तर्क और भ्रामक सूचनाएं दीं। इतिहास तोड़-मरोड़कर पेश किया। इस विधेयक के पीछे की मानसिकता मुस्लिमों में डर फैलाना और देश का विभाजन करना है। यह विधेयक अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है।एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रहमान ने अगस्त में वीआरएस के लिए आवेदन दिया था और फैसले के इंतजार में हैं। Post Views: 214