पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य पुणे: टंकी पर चढ़ मनसे नेता बार-बार कूदने की धमकी देती रही; पानी की कटौती को लेकर प्रदर्शन 14th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: शुक्रवार को पिंपरी चिंचवड़ में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की शहर अध्यक्ष अश्विनी बांगर ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा किया। वे शहर में जारी पानी की कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। अश्विनी ने करीब दो घंटे तक हंगामा किया और इस दौरान वे बार-बार ऊपर से कूदने की धमकी देती रहीं।अश्विनी बांगर का कहना है कि पावना डैम लबालब भरा है। बावजूद इसके नगर निगम शहर में पानी की कटौती कर रहा है। इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बांगर के प्रदर्शन को देखने के लिए टंकी के नीचे सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा जो गई।मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें किसी तरह से समझाकर टंकी से उतारा और हिरासत में ले लिया। हालांकि, उनके समर्थकों के रुख को देखते हुए उन्हें कुछ देर में रिहा कर दिया गया। इससे पहले राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस पानी कटौती के मुद्दे पर प्रदर्शन कर चुकी है। पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है। Post Views: 203