ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: काला जादू का दिखावा कर कई लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी, चार गिरफ्तार 1st January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने काला जादू और तंत्र विद्या के माध्यम से ठगी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से मुख्य आरोपी का नाम निश्वित कुमार शेट्टी (36) है। डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि आरोपियों ने तंत्र विद्या और काला जादू का दिखावा कर कई लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। गिरोह से जुड़े हुए लोग भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर घर में पैसों की बारिश होगी, ऐसा कहकर लालच देते थे। ये लोग लोगों को बताते थे कि तंत्र विद्या और काले जादू की मदद से घर में पैसो की बारिश हो सकती है। घर में पैसे की बारिश से खुश होकर एक पीड़ित व्यक्ति ने अपनी मेहनत की कमाई के कुल 1 करोड़ 12 लाख 49 हजार रुपये गवां दिए। पीड़ित व्यक्ति द्वारा रुपये देने के बाद भी जब उसे अधिक रुपये नहीं मिले, तो उसे शक हुआ और वह गिरोह के सदस्यों को फोन करने लगा लेकिन वे लोग अपना नंबर और स्थान बदल कर भाग गए थे।मजबूरन पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जब सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई, संजीव गावडे और आशा कोरके ने जांच शुरू की, तो पता चला कि आरोपियों ने कुछ लोगों को भरोसा जीतने के लिए मीरा रोड के एक घर में 500 और 2 हजार के नकली नोट चिपका दिए थे। ये नोट असल में ‘भारतीय बच्चों का बैंक’ के नाम से छापे गए थे, जो कि नकली थे। इसके साथ ही आरोपी लोगों को आरबीआई का फर्जी पत्र भी भेजते थे, जिससे लोगों का भरोसा विश्वास में तब्दील हो जाए। आरोपियों के पास से नकली नोट व कई आपत्तिजनक व फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन को भी जब्त किया गया है। Post Views: 233