पुणेमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य भीमा-कोरेगांव की 202वीं वर्षगांठ पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी श्रद्धांजलि! 1st January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: भीमा कोरेगांव युद्ध की 202 वीं वर्षगांठ पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने जय स्तम्भ में श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अजीत पवार ने कहा कि वह यहां महाराष्ट्र के लोगों की ओर से श्रद्धांजलि देने आए है।उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि स्तंभ का इतिहास रहा है कि प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं। हालांकि दो साल पहले यहां अप्रिय घटना हुई थी लेकिन सरकार अब पूरी सावधानी से काम कर रही है और ये सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर खास बंदोबस्त भी किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यहां आये और श्रद्धांजलि अर्पित करें लेकिन शांति के साथ और अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान न दें। गौरतलब है कि 1 जनवरी 1818 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा परिसंघ के पेशवा गुट केबीच लड़ा गया था। 1 जनवरी, 2018 को भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वी वर्षगांठ समारोह के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। Post Views: 209