महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य NCP विधायक रोहित पवार ने पीएम मोदी को किया ‘फोन’ और बोले- नाम तो सुना ही होगा… 18th January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और कर्जत विधानसभा सीट से विधायक रोहित पवार की एक ‘फोन कॉल’ काफी चर्चा में है। रोहित पवार महाराष्ट्र के संगमनेर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मंच पर राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। इसी मंच से रोहित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ‘कॉल’ किया और कहा कि मोदीजी किसानों पर थोड़ा ध्यान दीजिए और पॉलिसी में भी कुछ बदलाव कीजिए।चौंकिए मत! रोहित पवार ने ना तो ऐसा कोई कॉल किया और ना ही पीएम मोदी से इस तरीके से कोई बात की। दरअसल, इस कार्यक्रम में सिंगर अवधूत गुप्ते ने मंच पर मौजूद सभी नेताओं को कोई एक कॉल करके कुछ कहने का टास्क दिया था। इसी टास्क के तहत रोहित पवार ने प्रधानमंत्री मोदी को कथित कॉल की और कुछ ऐसी बातें कहीं, जो उनके हिसाब से जनता प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहती है।रोहित पवार ने स्टेज पर माइक पकड़े-पकड़े कान पर फोन लगाकर कहा, ‘नमस्ते मोदीजी, रोहित पवार बोल रहां हूं। नाम तो सुना ही होगा। कुछ नहीं साहब, थोरात साहब ने (कांग्रेस नेता और मंत्री बाला साहब थोरात) संगमनेर मे प्रोग्राम रखा था। वहीं पर ही हूं, बहुत से युवा यहां पर हैं। महाराष्ट्र में अब महाविकास आघाड़ी सत्ता में है। पिछले पांच साल में जो विकास महाराष्ट्र में नहीं हुआ था, वह अब हम करके दिखाएंगे।बता दें कि संगमनेर के अमृतवाहिनी कॉलेज में रोहित पवार और गठबंधन के कई युवा नेता युवाओं के साथ बात कर रहे थे। इस दौरान शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे मंच पर और मंत्री बाला साहब थोरात मंच के नीचे पहली पंक्ति में बैठे थे। रोहित पवार ने आगे कहा, युवाओं को रोजगार मिलने के लिए जो इंडस्ट्रियल पॉलिसी है, वह पिछले कुछ साल में अच्छी नहीं रही है। आपसे अपेक्षा करते हैं कि उसमें आवश्यक बदलाव होंगे। अगर आप यह बदलाव करते हैं तो युवाओ कों रोजगार मिलेगा। किसानो की तरफ भी ध्यान दिजीएगा। यहां पर हम सब तो खुश हैं लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से पॉलिसी में कुछ बदलाव चाहिए। आपके चार साल ही बचे हैं। अपेक्षा करते हैं कि आप ध्यान देंगे और जनता की आवाज सुनेंगे। आप बिजी होंगे, आपका ज्यादा समय नहीं लेना चाहता। धन्यवाद ..जेव्हा रोहित पवार पंतप्रधान मोदींना फोन लावतात. pic.twitter.com/56R7D9qOiz— आपला रोहित – AAPLA ROHIT (@RohitPawarSpeak) January 17, 2020 Post Views: 172