ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: मैराथन 2020 में 64 वर्षीय धावक की मौत 19th January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई मैराथन के दौरान 7 धावकों को कार्डिएक अरेस्ट आने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक 64 वर्षीय धावक की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई मैराथन 2020 में भाग लेने वाले 64 साल के धावक का दिल का दौरा पड़ने से रविवार को यहां निधन हो गया। आयोजकों ने बताया कि पालघर जिले के नालासोपारा इलाके के गजेन्द्र मंजालकर पिछले चार साल से इस मैराथन में भाग ले रहे हैं। वह रविवार को भी यहां मैराथन में भाग लेने के लिए पहुंचे। 64 वर्षीय गजेन्द्र मैराथन के दौरान 4 किमी दौड़ने के बाद गिर पड़े थे। रिपोर्ट्स की मानें तो वरिष्ठ नागरिक वर्ग में हिस्सा लेने वाले गजेन्द्र को बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।40 वर्षीय हिमांशू ठक्कर का इलाज चल रहा है, जबकि अन्य के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। उल्लेखनीय है कि मुंबई में हाफ मैराथन दौड़ की शुरुआत सुबह 5:15 पर हुई थी, जबकि 10 किमी दौड़ की शुरुआत 6:30 बजे हुई। Post Views: 198