ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

बीरेंद्र सराफ होंगे महाराष्ट्र के नए महाधिवक्ता

मुंबई: महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य के नए महाधिवक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ बीरेंद्र सराफ के नाम को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें महाधिवक्ता के रूप में आशुतोष कुंभकोणी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया। कुंभकोणी 2017 से इस पद पर थे। देंवेंद्र फडणवीस ने बतौर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें नियुक्त किया था।

महाधिवक्ता कुंभकोणी का इस्तीफा मंजूर
कैबिनेट बैठक में महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी का इस्तीफा मंजूर करने का निर्णय लिया गया। कुंभकोणी को 7 जून 2017 को राज्य के महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया था। 7 दिसंबर, 2019 को तत्कालीन कैबिनेट ने उन्हें इस पद पर बरकरार रखा था। तत्कालीन कैबिनेट के इस्तीफे देने के बाद 12 सितंबर 2022 को कुंभकोणी के इस्तीफे पर निर्णय 31 दिसंबर 2022 तक टाल दिया गया था।