ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

वसई में क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 लाख का प्रतिबंध गुटखा किया जब्त; चार गिरफ्तार

मुंबई: क्राइम ब्रांच की टीम ने वसई इलाके में छापेमारी कर लाखों रुपए के अवैध गुटखा की एक बड़ी खेप जप्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है।
महाराष्ट्र में गुटखा पर प्रतिबंध होने के बाद भी पड़ोसी राज्य गुजरात से बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी की जा रही है। मंगलवार को क्राइम ब्रांच 1 की टीम ने वसई पूर्व के ‘राधिका स्टोर्स’ में छापेमारी की और 10,68,555 रुपये के गुटखा सहित विभिन्न तंबाकू उत्पाद जप्त किए। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों मनोज गुप्ता, आंबावी पटेल, जनार्दन गुप्ता व अजय यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है।
क्राइम ब्रांच यूनिट 1 (काशीमीरा) के पुलिस हवलदार प्रफुल्ल पाटिल की शिकायत पर आरोपियों पर पेल्हार थाने में कलम 273,188,34 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।