ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य बिल्डर से धन उगाही करते दो लोग रंगे हाथों गिरफ्तार 23rd January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: उल्हासनगर में दो लोगों को एक बिल्डर से 30,000 रुपये की धन उगाही के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी शेरी गंगवानी ने पिछले साल आरटीआई ऐक्टिविस्ट बनकर उल्हासनगर निकाय में शिकायत की कि बिल्डर के निर्माणकार्यों में अनियमितताएं बरती जाती हैं। यह जानकारी ठाणे के ऐंटी-एक्सटॉर्शन सेल के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार वी ने दी।गंगवानी ने बाद में शिकायत वापस लेने के लिए बिल्डर से 50,000 रुपये की रंगदारी मांगी। बाद में 30,000 रुपये पर डील तय की। उसने काम चलने तक कथित तौर पर 20,000 रुपये हफ्ता भी मांगा और धमकी दी कि अगर हफ्ता नहीं दिया गया तो उन्हें मार डाला जाएगा। बिल्डर ने पुलिस के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल में शिकायत दर्ज कराई।बिल्डर की शिकायत पर विभाग ने गंगवानी और उसके साथी मोहन असकरानी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। दोनों को बुधवार शाम उल्हासनगर के होटल में उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया जब वे बिल्डर से पैसे ले रहे थे। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की रंगदारी संबंधी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में पांच और लोगों की तलाश जारी है जो इसमें शामिल बताए जा रहे हैं। Post Views: 256